विवाद करने वालों को समझाया गया, अफसरों ने कहा कि उत्सव में उल्लास दिखे
जिले भर के लिए जारी की गई गम्भीर चेतावनी, धार्मिक आयोजनों में खलल डालने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

थाना क्षेत्र छपिया के कस्बा मसकनवा में मिश्रित आबादी क्षेत्र में एक दुर्गा प्रतिमा पांडाल स्थापित है जिसके पास ही 3 घर अन्य समुदाय के हैं। दिनांक: 09-10-2024 को नवरात्रि पर्व की सप्तमी होने के दृष्टिगत रात्रि करीब 23:30 बजे स्थापित दुर्गा प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी खोलकर इस प्रथा के दौरान पटाखे दागे जा रहे थे, जिसमें कुछ गोले पास में ही अन्य समुदाय के लोगों के घर के सामने दाग दिए जाने पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया और अक्रोशित होकर काफी संख्या में हिंदू पक्ष की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना CUG पर प्राप्त हुई थी , स्थानीय जागरूक और संभ्रांत नागरिकों से टेलीफ़ोनिकली भी संयमित रहने का आह्वान किया गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया,
ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, बातचीत के माध्यम से भीड़ को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया तथा भीड़ को मौके से हटाया गया। लगभग सुबह चार बजे तक प्रशासनिक अधिकारी मय टीम मौक़े पर उपस्थित रहे एवं सतर्क निगरानी करते रहे।

दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा दूसरे पक्ष पर कतिपय आरोप लगाए गए जिसके संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना छपिया पर मु०अ०सं० 255/25 धारा 124,190,191(2), 298,299,302,352,351(3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमे में नामजद 1 आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।स्थिति पर मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

पर्व और त्योहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने में जनमानस से अपील है कि सहयोग करें एवं अनुशासन का परिचय दें। अन्यथा कठोरतम विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *