सुशील तिवारी ने कोविड-19 के बाद पत्रकारों की रेल यात्रा रियायत बहाली की मांग की
केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर पत्रकारों के लिए विशेष रियायत फिर से शुरू करने की अपील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष और युवा नेता सुशील तिवारी ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में दी जाने वाली रियायत को पुनः बहाल करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं, जिनमें पत्रकारों को दी जाने वाली रेल यात्रा रियायत भी शामिल थी।
सुशील तिवारी ने जोर देकर कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करनी पड़ती है। महामारी के कठिन समय में भी पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया, ऐसे में उनके लिए यह रियायत न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी बल्कि उनके कार्य को भी सुगम बनाएगी।
उन्होंने अपने पत्र में इस बात को रेखांकित किया कि रेलवे ने कई अन्य श्रेणियों में रियायतें बहाल कर दी हैं। ऐसे में पत्रकारों को इस लाभ से वंचित रखना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पत्रकारों की इस आवश्यक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाए और रेल यात्रा रियायत को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए। श्री तिवारी की इस मांग ने पत्रकारिता जगत में एक बार फिर रेल यात्रा में मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा शुरू कर दी है।



