पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन, पौधारोपण व केक काटकर दी शुभकामनाएं
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर हुआ आयोजन
गोण्डा/करनैलगंज, 1 जुलाई 2025:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के आह्वान पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए ‘पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा श्री शकील नदवी के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा ने पूरे प्रदेश में पौधारोपण कर अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करनैलगंज में प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा एवं अध्यक्ष मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ मोहसिन ख़ान के नेतृत्व में मदरसा दरसगाह इस्लामी हलधर मऊ, निजी कब्रिस्तान परिसर, मधु इंटर कॉलेज आदि स्थानों पर पौधे रोपित किए गए।
इसके अलावा ज़ेडआईसीटी कंप्यूटर सेंटर करनैलगंज, प्यारा बचपन ए प्ले स्कूल व दरसगाह इस्लामी स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। आयोजन में पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर फ़िरोज़ आलम, हफ़ीज़ अब्दुल अलीम, हफ़ीज़ अब्दुर्रशीद, मौलाना सकलैन अहमद, अनुपम शुक्ला, मुंशी लाल यादव, रमेश कुमार तिवारी, फारूक अहमद, अमृत लाल पांडेय, अखिलेश कुमार तिवारी, शबनम सिद्दीकी, अरबिया सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों के माध्यम से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि यह भी जताया कि उनके नेता समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।



