अग्रसेन जयंती समारोह के पांच दिवसीय भव्य आयोजन की साइकिल दौड़ से होगी शुरुआत
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। पांच दिवसीय यह कार्यक्रम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत रविवार को साइकिल दौड़ प्रतियोगिता से होगी। अग्रवाल नव युवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से नवीन गल्ला मंडी में साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से नैहरू स्टेडियम में बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
समारोह के तहत 30 सितंबर को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मास्टर शेफ प्रतियोगिता, छोटे बच्चों के लिए गुड़िया रेस, बालिकाओं की एकल नृत्य प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए रेटोरियम नृत्य प्रतियोगिता शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न होंगे।
यह भव्य आयोजन अग्रवाल नव युवक संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि समारोह में संघ के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी, जैसे महामंत्री विकास जैन, चेतन अग्रवाल, अनिल मित्तल, सीए पवन अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, अजय मित्तल, शिव अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, राजीव अग्रवाल, सुशील जालान, अजय गर्ग, आयुष केडिया, गौरव केडिया, अमर अग्रवाल और सुधीर तुलस्यान उपस्थित रहेंगे।
यह समारोह न केवल अग्रवाल समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। साइकिल दौड़ से शुरू होने वाला यह समारोह विभिन्न प्रकार की खेल, नृत्य और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से सुसज्जित होगा, जो समाज में आपसी सहयोग और सौहार्द्र की भावना को और प्रबल बनाएगा।



