एक शाम सुरेश वाडकर के नाम – गीतों, सम्मान और प्रेरणा से सजी संगीतमय रात
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोण्डा। एम वी म्यूजिकल ग्रुप और जनपद के संगीत प्रेमियों ने पद्मश्री अलंकृत महान पार्श्व गायक सुरेश वाडकर का जन्म दिवस ‘लक्ष्मी विला’ निकट हाईवे ओवर ब्रिज पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर “एक शाम सुरेश वाडकर के नाम” शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में उनके लोकप्रिय गीतों का मनमोहक गायन हुआ और केक काटकर इस खास पल को संगीतमय अंदाज में यादगार बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राणा प्रताप सिंह राही तथा विशिष्ट अतिथि रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव और इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समाजसेवी मुरली मनोहर, तिलकराम टी आर, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र कुमार, प्रख्यात संगीत शिक्षक प्रकाश गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता राम फेर प्रजापति, संगीतकार सजल श्रीवास्तव और जनपद के श्रेष्ठ गायक देवेन्द्र कुमार व गुरु प्रसाद सिंह को भी सम्मान स्वरूप माल्यार्पण कर बधाई दी।

मुख्य अतिथि राणा प्रताप राही ने सुरेश वाडकर पर अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि विशिष्ट अतिथियों ने वाडकर साहब का जीवन वृत्त और प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए कलाकारों को उनसे निरंतर प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन एम वी म्यूजिकल ग्रुप के आर्गनाइजर एडवोकेट प्रमोद नंदन श्रीवास्तव ने किया और सभी संगीत प्रेमियों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे आयोजन में संगीत, सम्मान और प्रेरणा की मधुर धुन देर तक गूंजती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *