पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हरनाटायर में प्रगति पत्र वितरण, कैरियर गाइडेंस व मां-बेटी मेले का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा जनपद के मनकापुर क्षेत्र स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हरनाटायर में 7 विद्यार्थियों के प्रगति पत्र वितरण, अभिभावक संगोष्ठी, कैरियर गाइडेंस एवं मां-बेटी मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों, स्वास्थ्य, पुलिस और शिक्षा विभाग से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
कैरियर गाइडेंस सत्र में डॉ. किरण कसौधन, सब इंस्पेक्टर गरिमा तिवारी, बीईओ अंजनी कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ तिवारी और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राममूर्ति गुप्ता ने छात्रों और अभिभावकों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन के महत्व को बताया। इसके बाद कक्षा 1 से 8 तक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार और प्रगति पत्र वितरित किए गए। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्रों व राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल तीन छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीईओ, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन पांडेय ने किया। संचालन गिरीश पांडेय ने पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ किया। प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय परिवार, विशेष रूप से शिक्षकों की सहभागिता और बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी ने इस आयोजन को उल्लेखनीय बना दिया।



