पीएमश्री विद्यालय के छात्रों ने किया आंचलिक विज्ञान केंद्र का दौरा, थ्री-डी शो और वैज्ञानिक प्रदर्शनी से हुए रूबरू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :


शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय महेवा गोपाल और पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय हरनाटायर के चयनित छात्रों ने एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के दौरान लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र का दौरा किया। इस विशेष दौरे में 18-18 छात्रों को शामिल किया गया, जिन्हें विद्यालय स्तर पर आयोजित ओपन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया गया था।

दौरे के दौरान छात्रों को विज्ञान संबंधी विभिन्न गतिविधियों, थ्री-डी शो, और वैज्ञानिक प्रदर्शनी को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने का मौका मिला। इन अनुभवों ने छात्रों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा दिया।

कंपोजिट विद्यालय हरनाटायर के छात्रों की यात्रा को ग्राम प्रधान ऊषा तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि कंपोजिट विद्यालय महेवा गोपाल के छात्रों को ग्राम प्रधान डॉ. परमेश्वर सिंह ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र पहुंचने से पहले, गोंडा जिला मुख्यालय पर समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह, डीसी गणेश गुप्ता, हरगोविंद यादव, और एसआरजी कमलेश कुमार पांडेय ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए दौरे को अधिक लाभप्रद बनाने के लिए टिप्स भी दिए

इस विशेष यात्रा में विद्यालयों के शिक्षक जनार्दन प्रसाद पांडेय, देव प्रकाश पांडेय, भोला प्रसाद यादव, नजर मोहम्मद, अवधेश कुमार पांडेय, बृजेश कुमार, संतोष कुमार वर्मा, और सुषमा पांडेय की उपस्थिति सराहनीय रही। इन शिक्षकों ने न केवल छात्रों का मार्गदर्शन किया, बल्कि उन्हें विज्ञान के प्रति नई दृष्टि और उत्साह से भर दिया।

आंचलिक विज्ञान केंद्र में छात्रों ने विज्ञान आधारित विभिन्न खेलों और प्रदर्शनों का आनंद लिया। थ्री-डी शो ने उन्हें अद्भुत अनुभव प्रदान किया और विज्ञान को मनोरंजक रूप में समझने का अवसर दिया। छात्रों ने वैज्ञानिक उपकरणों और प्रायोगिक विधियों का अवलोकन किया, जिससे उनकी जिज्ञासा और ज्ञान में वृद्धि हुई।

यह दौरा छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके अंदर वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रेरित करने वाला साबित हुआ। आयोजकों और शिक्षकों के प्रयासों ने इस यात्रा को एक यादगार अनुभव बना दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *