सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता मसूद आलम खान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 19 दिसंबर:

कटरा बाजार के परशुरामपुर अहिरन पुरवा गांव में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। मंगलवार को इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर भवनियापुर चौराहे के पास एक खतरनाक मोड़ पर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने के कारण दिलीप यादव (20) और अजय यादव (26) की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना में मारे गए अजय यादव और दिलीप यादव के पिता राम नारायण यादव का परिवार इस हादसे से बुरी तरह टूट गया है। महिलाओं और बच्चों की करुण चीखें हर किसी का दिल दहला रही हैं। अजय यादव भटिंडा में नौकरी करते थे और उनकी एक छोटी बेटी है। वहीं, दिलीप यादव अविवाहित थे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने परशुरामपुर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों का अध्ययन किया।

मसूद आलम खान ने जिलाधिकारी गोण्डा से मांग की कि खतरनाक मोड़ पर सुधार कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि मोड़ पर खड़े पेड़ों को काटा जाए और सड़क की पटरियों को चौड़ा किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मसूद आलम खान ने सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मोड़ पर पिछले एक साल में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इस अवसर पर नान बच्चा मिश्रा, लंबरदार रामचंद्र यादव, राम भवन यादव, शेषमणि त्रिपाठी, राजेश मौर्य, शाहरुख खान, फरमान खान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे और प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर सुधार कार्य की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *