पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024: सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण आयोजन संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 22 दिसंबर।
राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन जनपद में सख्त सुरक्षा और प्रभावी निगरानी के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कड़ी व्यवस्था और सतर्कता ने इस परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चली। परीक्षा के लिए जनपद में कुल 16 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 6720 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था।
मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीआईजी अमित पाठक, प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ अंकिता जैन, और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, पार्किंग, और सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया।
प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर कड़ी निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

रविवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, एलबीएस डिग्री कॉलेज, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे।
परीक्षा के दौरान जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी अमित पाठक ने परीक्षा की सफलता पर संतोष जताते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की।

 

 *देवीपाटन में PCS परीक्षा केंद्र का कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण*

 

 

*देवीपाटन मण्डल 22 दिसम्बर 2024* – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए देवीपाटन मण्डल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी अमित पाठक ने किया। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त और डीआईजी ने गोण्डा जिले में शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, एलबीएस डिग्री कॉलेज, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के अलावा बलरामपुर जिले में महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एमपीपी इण्टर कालेज में परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और अन्य सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

आयुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइड लाइनों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एग्जाम के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर निगरानी रखने और परीक्षा कक्ष और परिसर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात की। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है ताकि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

 


जनपद में आयोजित इस परीक्षा ने प्रशासन की प्रभावी तैयारियों और कड़ी निगरानी के कारण सफलता की मिसाल पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *