लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
संगोष्ठी हुई और सभी ने लिया उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

सादगी और सौम्यता के प्रतीक, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की। शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात् एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने शास्त्री जी के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा, “जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले और आजीवन सादगी को अपनाने वाले शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने वाले शास्त्री जी ने ताशकंद समझौते के बाद अपने प्राण देश के लिए समर्पित कर दिए। ऐसे महामानव की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जटा शंकर सिंह, प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खान, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष पांडे, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वाजिद अली, पीसीसी सदस्य जलील खान, महासचिव अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, जिला सचिव लाल बहादुर कनौजिया, हरीराम वर्मा, जानकी देवी और अब्दुल्ला खान सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *