**पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा **
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
**गोंडा:**उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली और अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर एक जोरदार मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस गांधी पार्क से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा, जहां शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
**शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग**
जुलूस के दौरान गांधी पार्क में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने संगठन के बल पर शून्य से शिखर की यात्रा की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षक एकता के बल पर ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों को संरक्षित रखा है और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए वे सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
**14 सूत्री मांग पत्र सौंपने की तैयारी**
जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ अन्य 14 सूत्री मांग पत्र को मुख्यमंत्री के पास भेजने के लिए जुलूस निकाला गया। उन्होंने बताया कि गांधी पार्क से मोटरसाइकिल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी गोंडा कार्यालय तक पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।
**बड़ा प्रदर्शन लखनऊ में होगा**
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक महासंघ के बैनर तले सभी शिक्षक संघर्षरत हैं। उन्होंने आने वाले समय में लखनऊ में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए बात माननी पड़ेगी।
**अन्य शिक्षकों ने भी किया संबोधित**
जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने कहा कि संगठन के बल पर ही शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इसे सुरक्षित रखने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संगठन को संघर्षरत रहना होगा। इस दौरान जिला संरक्षक अफसर अली, मजहर उल हक अंसारी, बृजेंद्र प्रताप सिंह आदि ने भी शिक्षकों को संबोधित किया।
**ज्ञापन सौंपा गया**
जुलूस के अंत में जब शिक्षकों का समूह जिलाधिकारी कार्यालय गोंडा पर पहुंचा, तो अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सक्सेना ने ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।
**रैली में शामिल प्रमुख शिक्षक**
इस मोटरसाइकिल रैली में प्रमुख रूप से डॉ. पवन प्रताप सिंह, डॉ. यश नंदू, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, सुग्रीव प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, कन्हैया लाल, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद यूनुस, चंद शेखर, उमेश चंद्र गुप्ता, अमित वर्मा, देवेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार तिवारी, लवकुश मिश्रा, गोपाल कृष्ण पांडे, दीपक चौबे, नवनीत शुक्ला, संदीप कुमार, सुखराम शिवकुमार, माता शरण मिश्रा, अफजल अली, सुरेश कुमार पांडे, राजेंद्र प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, मनमोहन श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, अफसर हसन, रजनीश श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए।



