पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया, बंकू सिस्टर्स के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। सावन माह के अंतिम दिवस पर शुक्रवार की रात बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर प्रांगण भक्ति रस से सराबोर हो उठा। बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य संदीप मेहरोत्रा द्वारा आयोजित शिवरात्रि जागरण में भजनों की गूंज देर रात तक मंदिर परिसर में सुनाई देती रही।

भजन कार्यक्रम की शुरुआत विशाल श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से की, जिसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने मंच संभालते ही श्रोताओं को भक्ति की मस्ती में डुबो दिया। उनके भजनों – “लहर लहर लहराए झंडा बजरंग बली का”, “शिव ताण्डव स्तोत्र”, “महिषासुर मर्दिनी”, “शरण तुम्हारी शरण”, “डमक डम डमरू रे बाजे”, “आ जा रे कन्हैया”, और “ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया” – पर भक्त झूम उठे।

इसके बाद भजन गायक पंकज निगम ने “चढ़ा दो एक लोटा जल प्रेम से अबकी सावन में”, “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में”, और “काशी के वासी बैठे हैं मक्के मदीने में” जैसे लोकप्रिय भजनों से माहौल को और भक्तिमय बना दिया। भजन गायक राघव पंडित ने “शिव की शरण में आ जा” और “ॐ नमः शिवाय बोलो” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी, जबकि धर्मेंद्र पांडेय ने “मेरा आपकी कृपा से” और “जय हो राम लला, जय जनक लली” गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम का संचालन अनुभव यादव ने किया, जबकि संगीत संयोजन शोमेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप ने संभाला। इस अवसर पर राजा छलिया ग्रुप की भव्य झांकियां भी दर्शकों का विशेष आकर्षण बनीं।

जागरण में महंत राघवेन्द्र मोहन, संदीप मेहरोत्रा, समाजसेवी संतोष सोनी, अमित सोनी, दीपक मराठा, उमेश शुक्ला, रवि सोनी, के डी मिश्रा, राबिन सिंधी, सूर्य प्रकाश सोनी, वरदान मेहरोत्रा, दीपा मेहरोत्रा, तान्या मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भक्ति की इस अनूठी रात के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *