पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृज किशोर मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
शोक सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी पुनीत वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। जिला पंचायत, गोण्डा के पूर्व अध्यक्ष बृज किशोर मिश्र के आकस्मिक निधन पर बुधवार को जिला पंचायत में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन धारण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने की। सभा में अपर मुख्य अधिकारी पुनीत वर्मा, कार्य अधिकारी नेहा यादव, अभियन्ता शशि चन्द्र यादव, अवर अभियन्ता रोहित कनौजिया, प्रशासनिक अधिकारी सुधांशु श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक विजय कुमार पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, देवानन्द सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभा के दौरान सभी ने बृज किशोर मिश्र के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और उनके योगदान को सराहा।



