श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में शास्त्री की पुण्यतिथि पर रक्तदान सहित विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में 11 जनवरी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, सर्वधर्म सभा, हवन यज्ञ तथा जरूरतमंद छात्रों को वस्त्र वितरण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार पांडे ने जानकारी दी कि कार्यक्रमों की शुरुआत शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके बाद पीएसी बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। लखनऊ रोड स्थित शास्त्री तिराहे पर स्थापित प्रतिमा के पास अखंड रामचरित मानस का पाठ भी प्रारंभ किया जाएगा प्राचार्य प्रो. पांडे ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को यूनिफॉर्म और स्वेटर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी की स्मृति में इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी, और हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यह विशेष आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय के नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रबंध समिति एवं जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती नेहा शर्मा मुख्य अतिथि होंगी। साथ ही उपाध्यक्ष प्रबंध समिति वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह सहित प्रबंध तंत्र के सभी सम्मानित सदस्यों एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की विस्तृत तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। महाविद्यालय परिवार इस अवसर पर शास्त्री जी के आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लेगा।



