प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता


Gonda News ::

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा मे बच्चो ने विज्ञान के विभिन्न माडल जैसे आटोमेटिक वाटर पम्प, फायर सेफ्टी सिस्टम, पेरीस्कोप, घर सुरक्षा माडल, आटोमेटिक कटर,वैक्यूम क्लीनर,ग्रास कटर,वाटर कूलर,पोषक आहार, पवन ऊर्जा,हाइड्रोलिक लिफ्ट,ग्रास कटर, खेत सुरक्षा माडल का प्रदर्शन किया और विज्ञान के रोचक प्रयोगो का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री अतुल कुमार तिवारी,विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमचन्द यादव ने बच्चो के बनाए माडलो का निरीक्षण किया और बच्चो के प्रयासो की सराहना की ।इस अवसर पर विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया जिसमे सलोनी, महिमा प्रथम सीमा ,आकाक्षा द्वितीय तथा कृष्णा वैभव तीसरे स्थान पर रहे।डायट प्राचार्य ने विद्यालय के शिक्षको व बच्चो के प्रयासो की सराहना की ।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो से नियमित विद्यालय आने व पढ़ाई करने का संकल्प दिलाया।खंड्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह डायट प्रवक्ता संदीप जयसवाल व ओकार चौधरी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेक पाठक भास्कर दुबे,गोपाल कृष्ण शुक्ल, सुरेंद्र नाथ,बृजेश कुमार पाडेय राजेश तिवारी चन्द्रशेखर तिवारी,आशुतोष दुबे,अनुज तिवारी,घनश्याम शुक्ल, आकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *