डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि और विचार गोष्ठी का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। कार्यक्रम के पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. कलाम के जीवन, उनके व्यक्तित्व, और उनके कार्यों पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की।

विचार गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए डॉ. कलाम को भारत का वीर सपूत बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के कारण ही आज भारत रक्षा क्षेत्र में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। एक वैज्ञानिक के रूप में डॉ. कलाम की दूरदर्शिता और उनके शोध ने भारत को न केवल मिसाइल तकनीक में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल सादगी, समर्पण, और देश सेवा का प्रतीक रहा, जिसे देश हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी, महासचिव अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, चांद खान, वाजिद अली, हाजी अब्दुल सईद, बृजेश मिश्र, अबसार अहमद, और अविनाश मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने डॉ. कलाम के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें देश की सेवा और विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम का समापन डॉ. कलाम के आदर्शों और शिक्षाओं का पालन करने के संकल्प के साथ हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *