⚫ *लंबी कतार होने पर होगी बैठने की व्यवस्था*
🔴 *सभी केदो पर मौजूद रहेगी आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं – डीएम*
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
– भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधा प्रदान करता है जिससे मताधिकार का प्रयोग करने आए मतदाता को कोई असुविधा न हो। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदान केंदों पर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा शौचालय, वेटिंग एरिया में लंबी कतार होने पर बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था, रैंप एवं वॉलिंटियर की व्यवस्था मौजूद रहेगी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन न लाने की अपील की है। बूथ के अंदर मोबाइल फोन वर्जित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बने सभी मतदान केंदों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान दिवस से पहले सभी मतदान केंदों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं हर हाल में मौजूद रहनी चाहिए जिससे कि मतदान करने आए किसी भी मतदाता को असुविधा का सामना न करना पड़े।



