पौधों में बांधी राखी, स्कूली बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
सोनबरसा स्कूल में अनूठे ढंग से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
मनकापुर (गोंडा)। रक्षाबंधन पर्व पर कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के छात्र-छात्राओं ने अनोखे अंदाज में प्रकृति प्रेम का संदेश दिया। शुक्रवार को शिक्षिका शताब्दी वर्मा के निर्देशन में बच्चों ने बचे हुए पेपर, रिबन, कलाव और निमंत्रण पत्रों से सुंदर राखियां तैयार कीं।
इन हस्तनिर्मित राखियों को बच्चों व शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने विद्यालय प्रांगण में लगे पेड़-पौधों के तनों पर बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रामीणों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं—अजीत, निधि, मुस्कान, खुशी, रीमा, रामनरेश, ओम, अनामिका, अंकित मौर्य, विनोद और शुभम—ने मिलकर इन राखियों का निर्माण किया और इसे प्रकृति के नाम समर्पित किया।



