प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक आरएम अनुज मांगलिक का तबादला, अनिल कुमार बने गोंडा के ने आरएम
बुधवार को नवागत आरएम अनिल कुमार ने क्षेत्रीय कार्यालय में सम्भाला कार्यभार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। गोंडा जिले में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अनुज कुमार मांगलिक का तबादला प्रधान कार्यालय मुरादाबाद के लिए कर दिया गया है। अब वह मुरादाबाद में सीनियर आरएम के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, गोंडा जिले में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के नए सहायक महाप्रबंधक /आरएम के रूप में अनिल कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
नवागत आरएम अनिल कुमार इससे पूर्व मुरादाबाद के हर्थला शाखा में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को उन्होंने गोंडा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
नवागत महाप्रबंधक अनिल कुमार ने इस दौरान गोंडा जिले में तैनात सभी बैंक प्रबंधकों से औपचारिक मुलाकात की और टीम भावना से कार्य करते हुए बैंक को नए शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा, ऋण वितरण की गुणवत्ता और डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता देते हुए सभी शाखाओं का प्रदर्शन और बेहतर किया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश चंद, अरुणेश कुमार शुक्ला, कमल किशोर, सूर्य प्रताप यादव, राहिला बेगम, रुचिका कंवर, आशीष कुमार सिंह, अनामिका वर्मा, पंकज पांडे, कृष्ण कुमार, अनिल गुप्ता, राकेश साहू, अनुराग दीक्षित, प्रियंका, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और शिवम मिश्रा आदि बैंक अफसर मौजूद रहे। गौरतलब है कि अनुज कुमार मांगलिक के कार्यकाल में गोंडा क्षेत्र में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की कई शाखाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया, खासकर ग्रामीण अंचलों में वित्तीय समावेशन को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय रहे। अब उनकी जगह अनिल कुमार के रूप में नए महाप्रबंधक से बैंक कर्मियों को नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद है।

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक गोंडा में नवागत आरएम/ एजीएम का भव्य स्वागत

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक गोंडा में नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम)/ सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) अनिल कुमार के आगमन पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन गोंडा के अध्यक्ष सुधीर शुक्ला, सचिव अभिषेक सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. पांडे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नए पदभार के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में गोंडा क्षेत्र की बैंकिंग सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। समारोह में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे और सभी ने नवागत अधिकारियों के साथ मिलकर संस्था के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *