प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक और राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास से चला कर्ज वसूली अभियान,
जेल जाने के डर से कई बकायेदारों ने तुरंत जमा की कर्ज राशि
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

 

गोंडा: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक और राजस्व विभाग ने एक विशेष कर्ज वसूली अभियान चलाकर क्षेत्र में बकायेदारों को सख्त संदेश दिया है। यह अभियान गोंडा जिले की मनकापुर, करनैलगंज और सदर तहसील में चलाया गया, जिसमें नायब तहसीलदार के नेतृत्व में संग्रह अमीन और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अभियान का उद्देश्य बकायादारों से बकाया ऋण की वसूली करना और भुगतान में हो रही देरी पर रोक लगाना था।

संयुक्त अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि बकाया राशि जमा न करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिसमें दोषियों को जेल भेजना भी शामिल है। इस कड़ी चेतावनी से बकायेदारों के बीच भय का माहौल बन गया, जिसके परिणामस्वरूप कई ऋण धारकों ने मौके पर ही अपनी बकाया राशि का भुगतान कर दिया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने बकायेदारों को सूचित किया कि समय पर कर्ज न चुकाने की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें राजस्व टीम की ओर से संपत्ति कुर्की और कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

अधिकारियों के इस ठोस रुख और चेतावनी ने क्षेत्र में अनुशासन और जिम्मेदारी का भाव पैदा किया। बकायेदारों की प्रतिक्रिया ने यह सिद्ध कर दिया कि सख्ती और ईमानदारी से चलाए गए अभियान से वसूली में सफलता प्राप्त की जा सकती है। वहीं, कई अन्य बकायेदारों ने जल्द ही बकाया राशि जमा करने का आश्वासन दिया।

बैंक और राजस्व विभाग के इस संयुक्त प्रयास ने न केवल बकायादारों में अनुशासन लाया बल्कि बैंक की वसूली प्रक्रिया को भी मजबूती दी है। इस अभियान से अन्य बकायेदारों को भी चेतावनी मिली है कि बकाया कर्ज न चुकाने पर उन्हें भी सख्त परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के संयुक्त अभियानों से बैंकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और ऋण वापसी की प्रक्रिया में भी सुधार आता है।

इस अभियान में करनैलगंज के नायब तहसीलदार संतोष यादव, तहसील सदर के नायब तहसीलदार अहमद हसन और मनकापुर के अमीनों की टीम ने हिस्सा लिया। बैंक की ओर से प्रबंधक सूरज नायक, सहायक प्रबंधक सुधांशु सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार और सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार भी शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *