प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
डीजल व पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की बढ़ती संख्या से पर्यावरण प्रदूषण काफी बढ़ा है। अब पर्यावरण हित में इलेक्ट्रिक वाहन आज की जरूरत बनते जा रहे हैं। ऐसे मे वाहन कंपनियों को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहित करना चाहिए। ये बातें एआरटीओ बबिता वर्मा ने गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक कार के उद्घाटन अवसर पर कहीं ।
उन्होंने कहा कि शून्य प्रदूषण कारी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए सरकार भी आगे आई है। बताया कि पहले एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण शुल्क से मुक्त रखा गया है। इस अवसर पर आरआई संजय कुमार दास, महिंद्रा मोटर्स के जीएम एसके मिश्रा और एस.एम रासेश मिश्रा मौजूद रहे । ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र शुक्ला ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।



