सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन व रुद्राभिषेक के साथ हुई शिव महापुराण कथा
भंडारे में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, शिव ध्वज, त्रिशूल व रुद्राक्ष का हुआ वितरण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। नगर स्थित शारदा मैरिज लॉन में आयोजित श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा के तत्वावधान में चल रही सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा का बुधवार सायं भव्य भंडारे के साथ समापन हो गया।
अंतिम दिवस पर श्री रविशंकर जी महाराज के गुरु भाई विशेष रूप से कथा स्थल पर पहुंचे और श्रद्धालुओं के मध्य शिव ध्वज, त्रिशूल एवं रुद्राक्ष का वितरण किया। इधर भंडारा चल रहा था, उधर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें पुरुष एवं महिला पंक्तियों में प्रसाद ग्रहण करने को लगी रहीं। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर वातावरण में लोगों ने महादेव की कथा के पुण्य को प्रसाद रूप में आत्मसात किया।
कथा कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, संजय रस्तोगी, दीपक मराठा, गोविंदा महराज, देवेंद्र सोनी, आयुष सोनी, दिलीप मिश्रा, माया सोनी, कनक लता सोनी, निहारिका रस्तोगी, वंदना रस्तोगी, आशा रस्तोगी, आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी, ममता सोनी, रंजना सोनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे भक्ति आयोजन की कामना की।



