प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Delhi News ::
संत ,समाज सुधारक ,महात्मा कबीर दास जी के 506 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर ,दिनांक 27 फरवरी 2024 को , डा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ,जनपथ ,नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगो को देश के पूज्य संतो द्वारा सम्मानित किया गया था। इस आयोजन में ,अमित कुमार मल्ल,प्रख्यात साहित्यकार और रिटायर्ड संयुक्त आयुक्त को साहित्य क्षेत्र में कबीर कोहिनूर सम्मान , प्रदान किया गया।यह आयोजन अखिल भारतीय कबीर मठ /कबीर आश्रम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था।
श्री मल्ल की 1983 से साहित्य के क्षेत्र में है ।उनकी आठ पुस्तके प्रकाशित है और उन्हें कई सम्मानों से पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है।



