12460 भर्ती शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी पर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से की मुलाकात
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
12460 भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वेतन संबंधी समस्याओं को रखते हुए, ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्रों को संबंधित वेबसाइट पर सत्यापित करके सत्यापन सूची में अपडेट करने की मांग की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अब तक प्राप्त सत्यापनों की सूची और ऑनलाइन उपलब्ध प्रमाण पत्रों का सत्यापन करके दो दिवस के भीतर सत्यापित शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला संयुक्त मंत्री एवं तरबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला संगठन मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज अवनीश पांडेय, उपाध्यक्ष मुजेहना सुजीत त्रिपाठी, जिला सहायक लेखाकार संदीप त्रिपाठी और अचिन कुमार भी उपस्थित थे।
इस पहल से शिक्षकों के वेतन भुगतान की समस्या का जल्द समाधान होने की उम्मीद है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी और उनका कार्य प्रभावित नहीं होगा।



