प्राथमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए से की वार्ता,
बीएसए ने दिया समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
आज, 7 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी से मिला। यह वार्ता पंतनगर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जहां प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
मुख्य मांगों में 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का सामूहिक वेतन आदेश निर्गत करने और जिनके अभिलेख ऑनलाइन सत्यापित हो चुके हैं, उनके वेतन आदेश शीघ्र जारी करने की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा, राज्य सरकार की 28 मार्च 2005 की अधिसूचना के तहत बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001, उर्दू बीटीसी 2005 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का आग्रह किया गया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश अनुसार सीसीएल अवकाश बिना शपथ पत्र के स्वीकृत करने, चयन वेतनमान की पत्रावली जल्द स्वीकृत करने, और प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अनुपस्थित शिक्षकों के प्रत्यावेदन का सामूहिक निस्तारण करने की मांग भी उठाई गई। इसके साथ ही, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने और FLN प्रशिक्षण की धनराशि शीघ्र शिक्षकों के खातों में प्रेषित करने का अनुरोध किया गया।
वित्त और लेखा अधिकारी के कार्यालय न बैठने के कारण उत्पन्न समस्याओं और जीपीएफ पासबुक/लेखा पर्ची न दिए जाने पर भी चिंता जताई गई। पारस्परिक स्थानांतरण से आए शिक्षकों के वेतन भुगतान तथा मानव संपदा पोर्टल पर अंकन में त्रुटियों को दूर करने की मांग भी की गई।
बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए कहा कि 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का वेतन आदेश दीपावली से पूर्व जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों की पत्रावली इसी सप्ताह उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
वार्ता में संघ के उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री/मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, कौशल किशोर ओझा, और श्रवण वर्मा भी उपस्थित रहे।



