मिड-डे मील कनवर्जन कॉस्ट भुगतान में देरी से योजना ठप होने के कगार पर, शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की हस्तक्षेप की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
जनपद के परिषदीय विद्यालयों में संचालित मिड-डे मील योजना पर बड़ा संकट मंडराने लगा है। कनवर्जन कॉस्ट (परिवर्तन लागत) का भुगतान समय से न होने के कारण दुकानदारों और संस्थाओं ने विद्यालयों को सामग्री देना बंद करने की चेतावनी दी है। इससे आने वाले दिनों में बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन बाधित हो सकता है।
इस गंभीर समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में कहा गया है कि विभाग द्वारा मार्च 2025 तक की धनराशि भले ही आवंटित की गई हो, लेकिन समय पर दुकानदारों को भुगतान नहीं मिलने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। दुकानदारों पर बकाया राशि बढ़ने से वे अब विद्यालयों की भोजन समितियों को सामग्री उपलब्ध कराने से इंकार कर रहे हैं।
शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि कनवर्जन कॉस्ट का बकाया भुगतान तत्काल नहीं किया गया तो परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील योजना पूरी तरह ठप हो जाएगी। इससे न केवल बच्चों के पोषण पर असर पड़ेगा बल्कि विद्यालयी गतिविधियां भी प्रभावित होंगी।
शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप कर बकाया भुगतान कराने और योजना को सुचारु रूप से संचालित कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *