उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, रूपईडीह की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी रूपईडीह को सौंपा गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त कर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस दौरान शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांगों को रखते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान आवश्यक है। 11 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति, समय पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी, शिक्षकों के सेवा संबंधी लाभों का जल्द निस्तारण और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे अहम बिंदु शामिल थे।
बैठक में संघ के मंत्री राजेश कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री विवेक शुक्ला, कोषाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, बृजेश शुक्ला, सुशील पाण्डेय, अजय तिवारी, राहुल तिवारी, विवेक पाठक, विनय पाठक, अर्चना शुक्ला, पूनम द्विवेदी, मोहित शुक्ला, सत्यव्रत शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर तिवारी, अतुल वर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है और जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



