प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव से पंतनगर स्थित कार्यालय पर मिलकर समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। वर्तमान समय में विकास खण्डो में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के आधार न बनने के कारण जनपद के शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया है। जबकि आधार कार्ड बनवाने में संबंधित उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र के अनुसार ही आधार कार्ड विकास खण्डो में उपलब्ध आधार किटों के माध्यम से बन रहा है शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से बार-बार संपर्क किया जा रहा है ।लोकवाड़ी केदो के द्वारा निवास प्रमाण पत्र के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि मांगने पर आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक निवास प्रमाण पत्र आवेदन न करके घर वापस चले आते हैं । जिसके कारण उनके निवास प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है ।संगठन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग किया गया कि ब्लॉक संसाधन केदो पर उपलब्ध आधार किटों को चलाने वालों को ही निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने हेतु जिला अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर सम्बन्धित से ही निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराया जाए तो समस्याएं समाप्त हो जाएगी और बच्चों का आधार कार्ड भी बन जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बाधित वेतन बहाल करने का आश्वासन दिया गया है।प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री /मीडिया प्रभारी ,वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, संगठन मंत्री अफसर हसन, जिला प्रचार मंत्री कौशल किशोर ओझा उपस्थित रहे।



