व्यापारी संघर्षों के प्रतीक स्व. त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई

व्यापारी, समाजसेवी और पत्रकारों ने किया श्रद्धांजलि अर्पित, बोले– व्यापार जगत को मिला था एक समर्पित नेतृत्व
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा नगर इकाई गोंडा के तत्वावधान में शनिवार को स्टेशन रोड स्थित त्रिलोकी इंटरप्राइजेज परिसर में स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की बारहवीं पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, समाजसेवी व पत्रकारों ने स्व. अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में व्यापारी नेताओं ने स्व. त्रिलोकीनाथ अग्रवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे एक सच्चे जननायक थे, जिन्होंने व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान हेतु जीवन समर्पित कर दिया था।
नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्व. त्रिलोकीनाथ अग्रवाल का जन्म 4 जनवरी 1968 को हुआ था। वे शुरू से ही समाजसेवा के कार्यों में रुचि रखते थे। उनके पिता श्री रतनलाल अग्रवाल अनाज व्यवसायी थे। त्रिलोकी जी ने छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ी और एक सशक्त नेतृत्व प्रदान किया।

जिला प्रभारी हामिद अली ने कहा कि व्यापार मंडल उनके बिना अधूरा सा लगता है, उनकी भरपाई संभव नहीं है।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया कि 1986 में संगठन मंत्री के रूप में उन्होंने व्यापार मंडल की शुरुआत की थी। बाद में प्रांतीय संगठन मंत्री, संयुक्त महामंत्री और प्रदेश महामंत्री तक का सफर तय किया। उन्होंने पूरे जिले में संगठन को विस्तार दिया।
व्यापारी नेता आदित्य पाल ने उन्हें अपना राजनीतिक मार्गदर्शक बताते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की बात कही।
नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई ने कहा कि नवीन सब्जी मंडी परिसर की स्थापना उन्हीं की सोच का परिणाम है

कार्यक्रम में स्व. त्रिलोकीनाथ अग्रवाल के सुपुत्र राहुल अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ व्यापारी राजीव रस्तोगी और समाजसेवी जसपाल सिंह सलूजा सहित अन्य वक्ताओं ने भी स्व. अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश रायतनी, हामिद अली राईनी, अतीक मनाई, अमरनाथ गुप्ता, धनंजय त्रिपाठी, वरदान मल्होत्रा, सपा नेता नरेंद्र सिंह, विवेक सिंह गुड्डू भैया, रविंद्र श्रीवास्तव, विशाल अग्रवाल, कौशल किशोर पाठक, कैलाश लाधवानी, निशु सेठ, रीना सिंह, अंकुर गर्ग, दिवाकर सोमानी, मंसूर शम्सी, आशीष त्रिपाठी, प्रिंस चौरसिया, जगतराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
कार्यक्रम का समापन यह संकल्प लेते हुए किया गया कि हर वर्ष 2 अगस्त को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी युवा व्यापार मंडल को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *