शिक्षक-संघ चुनाव 2024: प्रो. मंशाराम वर्मा ने शिक्षक-हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया, सुल्तानपुर के सम्मानित गुरुजनों से मांगा समर्थन
— 20 वर्षों से शिक्षक हित के लिए संघर्षरत प्रो. वर्मा को जिताना जरूरी : प्रो. वीसीएचएनके. श्रीनिवास राव

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (ऑक्टा) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो. मंशाराम वर्मा ने शिक्षक-हितों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए सुल्तानपुर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के गुरुजनों से समर्थन मांगा। अपने संबोधन में उन्होंने दृढ़ता से कहा, “मेरे रहते शिक्षक-संघ भवन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता, और संघ के कोष पर कोई डाका नहीं डाल सकता।”

उन्होंने अपने 20 वर्षों के संघर्षपूर्ण करियर को याद दिलाते हुए कहा, “शिक्षक-संघ का उद्देश्य गुरुजनों की सेवा करना है, और यदि मुझे अवसर मिलता है, तो मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।” प्रो. वर्मा के अनुसार, “शिक्षक-संघ की सेवा कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन मैं शिक्षक हितों को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।”

शिक्षक संघ का अधिवेशन और निर्वाचन 9 नवंबर 2024 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में आयोजित किया जाएगा। इस चुनावी अभियान के अंतर्गत प्रो. वर्मा ने सुल्तानपुर के प्रमुख महाविद्यालयों के सम्मानित शिक्षकों से संपर्क किया।

संपर्क अभियान के दौरान बढ़ाया महाविद्यालयों में सघन जनसंपर्क:

प्रो. मंशाराम वर्मा ने के.एन.आई. पी.जी. कॉलेज, राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज और गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर का दौरा किया और वहां के सभी सम्मानित शिक्षक साथियों से अपने लिए मतदान और समर्थन करने की अपील की। उनके इस अभियान का नेतृत्व अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी.सी.एच.एन.के. श्रीनिवास राव ने किया। प्रो. राव ने कहा, “लगभग 20 वर्षों से शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत प्रो. वर्मा का अनुभव और नेतृत्व महत्वपूर्ण है।”

प्रो. वर्मा ने के.एन.आई. पी.जी. कॉलेज में प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह से मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। वहां उन्होंने प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो. राधेश्याम सिंह, प्रो. वी.पी. सिंह, प्रो. बिहारी सिंह, प्रो. योगेंद्र बहादुर सिंह, प्रो. प्रवीण सिंह, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. वंदना सिंह, प्रो. किरन सिंह, प्रो. प्रतिमा सिंह, प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. ललित कुमार द्विवेदी, और अन्य शिक्षकों से समर्थन मांगा।

इसके अलावा, प्रो. वर्मा ने राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर का दौरा किया और प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी से शुभकामनाएं प्राप्त की। वहां उन्होंने प्रो. निशा सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. इन्द्रमणि कुमार, प्रो. शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. रंजन पटेल, प्रो. अभय सिंह, और अन्य सम्मानित गुरुजनों से समर्थन के लिए आग्रह किया।

गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में मिला जोरदार समर्थन

प्रो. वर्मा ने गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में भी संपर्क किया और प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह से शुभकामनाएं प्राप्त कीं। वहां उन्होंने प्रो. जयस नाथ मिश्र, प्रो. समीर सिन्हा, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. नसरीन, प्रो. नीलम तिवारी, प्रो. गीता त्रिपाठी, प्रो. शक्ति सिंह और अन्य शिक्षकों से समर्थन का अनुरोध किया।

संपर्क कार्यक्रम में प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षक-संघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ को शिक्षकों की समस्याओं से निरंतर अवगत रहना चाहिए और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

संघ की दिशा और दशा बदलने का दोहराया संकल्प

प्रो. शिवराम यादव, प्राचार्य ढोढें राम पी.जी. कॉलेज सेवरा, अयोध्या ने शिक्षक-संघ की दिशा और दशा बदलने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रो. मंशाराम वर्मा की सराहना करते हुए उन्हें समर्थन देने की अपील की।

हासिल हो रहा है मार्गदर्शकों का समर्थन

कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ. अवधेश कुमार और डॉ. मनीष मोदनवाल ने सभी शिक्षक साथियों से प्रो. वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए मत देने का आग्रह किया।

संपर्क अभियान में मिल रही है सफलता की शुभकामनाएं

संपर्क अभियान में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों ने सुल्तानपुर के सभी महाविद्यालयों के सम्मानित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और प्रो. वर्मा के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया। सभी ने प्रो. वर्मा की जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षक हित में उनके योगदान की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *