गोण्डा में पहली बार ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर भव्य फ्लावर शो
23 फरवरी को खिलेगी फूलों की रंगीन दुनिया, महकेगा शहर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा जिले में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पहली बार भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 फरवरी 2025 (रविवार) को राजा देवीबख्श सिंह रेलवे कॉलोनी जलाशय पर होगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में हो रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को प्रकृति से जोड़ना और उन्हें अपने घरों एवं किचन गार्डन में फूल-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है।
‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर सजेगी पुष्प प्रदर्शनी
इस फ्लावर शो की थीम ‘वेस्ट टू वंडर’ (Waste to Wonder) रखी गई है, जिसका उद्देश्य कचरे से सुंदरता (री-साइकलिंग) को बढ़ावा देना है। इस थीम के तहत प्रतिभागियों को फ्लावर डेकोरेशन और गार्डनिंग में अनुपयोगी वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
नगरवासियों को मिलेगा नया अनुभव
यह पहली बार है जब गोण्डा में इतना भव्य फ्लावर शो आयोजित किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों, निजी संगठनों और नागरिकों की भागीदारी होगी, जो अपनी-अपनी पुष्प प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगे।
स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
फ्लावर शो को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर पालिका परिषद सफाई अभियान चलाएगी। जलाशय और उसके प्रवेश मार्ग की विशेष सफाई होगी और कार्यक्रम से एक दिन पहले चूने का छिड़काव भी किया जाएगा। जल निगम (ग्रामीण) पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा और पर्यटन सूचना अधिकारी कार्यक्रम को भव्य बनाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
फ्लावर शो के मुख्य आकर्षण
‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित फ्लावर डेकोरेशन
फ्लावर रंगोली प्रतियोगिता
फूल माला प्रतियोगिता

विभिन्न विभागों व संस्थानों की पुष्प प्रदर्शनी

प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार
फ्लावर शो में तीन श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा इसमे शासकीय विभाग, सार्वजनिक उपक्रम एवं शिक्षण संस्थान, निजी भागीदारी को जगह दी गई है इन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा, प्रो. एस.के. श्रीवास्तव (एल.बी.एस. कॉलेज) और रेखा शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान) शामिल रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी (नगर/यातायात) द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *