– बच्चे की कटी अंगुली की देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोंडा के लाइफ केयर हास्पिटल के सर्जन डॉ. सुधीर कुमार मौर्य किया सफल ऑपरेशन।
इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
गोंडा। देवी पाटन मण्डल और उसके आसपास के जिले के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी व राहत देने वाली खबर है। एक बच्चे की कट कर अलग हुई अंगुली को शहर के कृष्ण कुमार मौर्य मेमोरियल लाइफ केयर हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुधीर कुमार मौर्य ने माइक्रो वेस्कुलर प्लास्टिक सर्जरी करके दोबारा जोड़ दिया है। मण्डल में पहली बार कट कर अलग हो चुके अंग को पूरी तरह से दोबारा जोड़ने का सफल प्लास्टिक सर्जरी हुई है।
अब मण्डल मुख्यालय गोंडा में मिलेगी राजधानी लखनऊ वाली कटे अंगों को जोड़ने वाली सुविधा।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ व अन्य महानगरों की तरह अब गोंडा में भी किसी भी दुर्घटना आदि में किसी भी तरह से कट चुके सामान्य अंगों को दोबारा जोड़ने वाले ऑपरेशन की सुविधा मिल सकेगी। अब देवीपाटन और आसपास के लोगों को इस तरह के मेडिकल केस में ऑपरेशन के लिए दूर के शहरों को जाना नही पड़ेगा। अभी जिले के इटियाथोक ब्लाक के ग्राम सोनापार के रहने वाले शिव कुमार यादव के 3 वर्षीय पुत्र आरुष के दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली चारा काटने वाली मशीन से कटकर अलग हो गयी थी। शिव कुमार ने उसे कई कई डाक्टर के पास ले गए सभी ने प्लास्टिक सर्जरी होने की बात बता कर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। किसी ने शिव कुमार को शहर के झंझरी ब्लाक स्थित लाइफ केयर हास्पिटल ले जाकर दिखाने की सलाह दी। सर्जन डॉ सुधीर कुमार मौर्य ने बच्चे का चेकअप कर इमर्जेंसी ऑपरेशन किया माइक्रो वेस्कुलर प्लास्टिक सर्जरी कर बच्चे की अंगुली को सफलतापूर्वक जोड़ दिया।



