“हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का हुआ समारोहपूर्वक आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोंडा।
नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका को मजबूत करने और बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का भव्य आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र, नवाबगंज के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी सीडीपीओ मिताली सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण आध्यात्मिक और उल्लासमय हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय ने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी केंद्रों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में प्रारंभिक शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को कक्षा एक से पहले ही शिक्षा की नींव मजबूत करने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई में सहूलियत होती है। कार्यक्रम में एआरपी संजय दूबे और रामसुंदर ने नई शिक्षा नीति (NEP-2020) पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह नीति बच्चों में रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। शिक्षक संकुल कल्पना तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान रचनात्मक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया और टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) का प्रभावी उपयोग दर्शाया। उन्होंने बताया कि शिक्षण-सामग्री के जरिए बच्चों को रोचक एवं व्यावहारिक तरीके से सिखाने से उनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होती है। एसआरजी विनिता कुशवाहा ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव होती है और इसे मजबूत बनाने के लिए हमें आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सशक्त बनाना होगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जुड़े कई गणमान्य अधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संकुल शिक्षक कल्पना तिवारी, राकेश मिश्रा, राकेश पांडेय, सुनील जायसवाल, प्रदीप सिंह, अवनीश तिवारी, बीडी. मिश्रा, राहुल पांडेय, प्रतिमा सिंह, अंजुम, आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राहुल पांडेय द्वारा किया गया, जिन्होंने विभिन्न सत्रों को सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया और उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया। इस आयोजन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्ता को पुनः रेखांकित किया गया और शिक्षा को और अधिक प्रभावी एवं समावेशी बनाने के संकल्प को दोहराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *