प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*बाल विकास और सुपोषण को लेकर हुई मंडलीय गोष्ठी*
*वेंकटाचार्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे बाल विकास, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायत विभाग के अफसर हुए शामिल*
Gonda News ::
वेंकटाचार्य क्लब में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पांच विभाग बच्चों के समग्र और समेकित विकास मे लगे हैं। जिसे पूरी जिम्मेदारी से करते रहने की जरूरत है। हम सभी बच्चों के समेकित विकास करने की तरफ बढ़ रहे हैं। पूर्ण विकास की जरूरत है। कार्य अब बच्चों के समेकित विकास की ओर बढ़ गया है। सैम मैम बच्चों के सुपोषण के लिए कार्य हुआ है, जो संतोष जनक है।
डीएम ने कहा कि 11 हजार कन्या पूजन कर इतनी संख्या में बेटियों को उनके पोषकता और स्वच्छता के प्रति जागरूक और साक्षर बनाया गया है। जो जिले के कोने कोने मे जाकर सभी बच्चों और अभिभावकों को इसके प्रति जागरूक और संकल्पित करने का कार्य करेंगी।उन्होंने इसे न्यूट्रिशन लिटरेशी का नाम दिया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, डीपीआरओ लालजी दुबे, पीडी चंद्रशेखर, मुख्य विकास अधिकारी बहराइच, तथा संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा
सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम , सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, सुशील कुमार, रमा सिंह,, वंदना, नंदिनी घोष, महेंद्र कुमार वर्मा ज्ञानेन्द्र शरण, मुख्य सेविका अंकिता श्रीवास्तव ,सीडीपीओ नीतू रावत , प्रबोध शेखर, रंजीत, सौरभ यादव, डीसी राजकुमार, इमरान अली, सरोज तिवारी, विभागीय कर्मचरियों मे शिव पूजन, परेश आनंद, कालिका आदि रहे।
*इस क्रम में आयोजित हुई गोष्ठी*
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं हॉट कुक्ड मील योजना विषय पर मण्डलीय गोष्ठी-देवीपाटन मण्डल का आयोजन आयुक्त महोदय, देवीपाटन, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, उक्त गोष्ठी में जनपद बहराइच एवं गोण्डा के मुख्य विकास अधिकारी तथा निदेशालय से नामित मण्डलीय नोडल सेराज अहमंद, जेपीसी, जिला विकास अधिकारी बहराइच व गोण्डा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, बलरामपुर, परियोजना निदेशक गोण्डा, अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन, जिला पंचायत राज अधिकारी गोण्डा एवं मण्डल के समस्त जिला कार्यकम अधिकारी तथा अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, देवी पाटन मण्डल के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) समस्त सहायक अभियन्ता (टी०ए०), मण्डलीय सलाहकार, गोरखपुर यूनिसेफ कमलेश पांडे जनपद के समस्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित हुई।
उक्त आंगनबाडी केन्दो पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं में सुट्टीकरण के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय गोष्ठी के आयोजन में आंगनबाडी कायाकल्प, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं हॉट कुक्ड मील योजना विषय पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प कनवर्जेन्स के माध्यम से मण्डल के समस्त विभागीय आंगनबाडी भवन जिनका अभी तक कायाकल्प नही हुआ है, उनको कायाकल्प शीघ्र कराया जाएं तथा बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से वीएचएसएनडी सत्र पर शत् प्रतिशत लाभार्थियों का वजन एवं लम्बाई लिया जाए तथा सैम / मैम बच्चों का चिन्हाकंन कर एएनएम द्वारा ई-कवच पोर्टल पर फीड किया जाए। तथा बाल विकास एवं शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर बाल वाटिका / शाला पूर्व शिक्षा में निपुण लक्ष्य हासिल करना तत्पश्चात मण्डल के समस्त जिला कार्यकम अधिकारी अपने-अपने जनपद में आंगनबाडी कायाकल्प में किये गये विशेष प्रयास व चुनौतियो पर चर्चा की गई। निदेशालय से नामित मण्डलीय नोडल सेराज अहमद, जेपीसी, द्वारा अनुपूरक पुष्टाहार का शत् प्रतिशत वितरण लाभार्थियों में कैसे किया जाए व आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ई-पॉस द्वारा कैसे वितरण किया जायेगा उस पर विस्तृत चर्चा की गयी, साथ ही साथ उनके द्वारा सैम / मैस बच्चों का चिन्हाकंन उनका चिकित्सीय एवं पोषण प्रबन्धन कैसे किया जाए उस पर भी चर्चा की गयी। उप्रेती राज्य सलाहकार आबा० कायाकल्प यूनीसेफ शशि मोहन द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प के 18 पैरामीटर पर विस्तृत चर्चा कर उसे पर अपने वाले चुनौतियों व उसके “समाधान पर विशेष चर्चा की गयी, जिसमें मण्डल के सभी कनवर्जेन्स विभाग के अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की।
कार्यशाला के अन्त में मण्डलीय नोडल जिला कार्यकम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने मण्डल व जनपद के सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।



