प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
किसानों को मिठाई खिलाकर मिल अफसरों ने दी एक दूसरे को बधाई
Gonda News ::
बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि. कुन्दरखी के पेराई सत्र 2023-24 का समापन रविवार की देर रात पेराईपरान्त हुआ। पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल द्वारा 8518810 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई।
यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख पी.एन. सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा उच्च प्रबन्धन द्वारा जारी किये गये लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गन्ने की पेराई किया गया है। साथ ही पेराई सत्र के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। इकाई प्रमुख ने चीनी मिल परिक्षेत्र के गन्ना किसानों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। वहीं जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला ने चीनी मिल संचालन में सहयोग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा किया है।
इस मौके पर महाप्रबन्धक (इंजीनियरिंग) पी.के. पाण्डेय, महाप्रबन्धक गन्ना एन.के. दूबे, वरि. उपमहाप्रंबन्धक गन्ना हरीश शर्मा, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) राघवेन्द्र श्रीवास्तव, लैब हेड रमेश मिश्रा, पी.एस. इकाई प्रमुख अजय सिन्हा, सहायक महाप्रबन्धक (व्यालर) ओ.पी. वर्मा, सहायक महाप्रबन्धक (सेल्स) आर.पी. सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (स्टोर) हिमांशु शुक्ला, वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक एन.के. सिंह, गन्ना प्रबन्धक शषीकान्त दूबे, मेडिकल आफिसर डा. आर.के. मौर्य, सहायक प्रबन्धक एच.आर. कमलेश कुमार, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, दिवाकर दूबे के साथ-साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहे।



