- नगर पालिका परिषद नहीं दे रहा है ध्यान वार्ड न 6 बड़गांव
- बड़गांव की गंदगी को सभासद भी कर रहे हैं अनदेखा
- गंदगी का दूसरा नाम बना बड़गांव का वार्ड न 6
Gondanews:बड़गांव में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है जिसके कारण मोहल्लेवासियो का जीना दूभर हो गया है जगह-जगह कूड़े के ढेर बने हुए हैं जिसके कारण क्षेत्र मे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं वैसे ही पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है। जबकि ऐसे महामारी के दिनों साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
वहां नगर पालिका परिषद के साथ सभासद भी कर रहे हैं अनदेखा जिससे मोहल्ला वासियों का जीना दूभर होता जा रहा है पूरे मोहल्ले में जहां देखो वहीं सड़कों पर गलियों में कूड़े कचरे का ढेर पड़ा हुआ है मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो रहा । जबकि समय समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव होना चाहिए था । जो बिल्कुल नहीं हो रहा ।
जब मोहल्ले के लोग अपनी समस्या को लेकर सभासद के पास जाते तो वह उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है।



