प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

 

बालिका शिक्षा समन्वयक ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए जानकारी है जरूरी
Gonda News ::
उच्च प्राथमिक विद्यालय बनुवां में शारीरिक शिक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा समस्त बालिकावों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य बालिकाओं में आत्मा बल, आत्म ज्ञान, एवं शारीरिक, मानसिक रूप में मजबूत बनाना है, समाज में आज कल बालिकावो पर अपराध काफ़ी तेजी से बढ़ रहें है अपराधी बालिकावो को बहला फुसला कर शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण,साइबर क्राइम,बाल अपराध को अंजाम देते है अपराध से निपटने के लिये बालिकावों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में आज बालिकावों को आज ब्यायाम, फ्रंट किक, बैक किक, अपर पंच, लोअर पंच, मिडिल पंच, अपर ब्लाक, लोअर ब्लाक,स्ट्रांस एवं मानव शरीर के नाजुक अंग पर वार करके खुद का बचाव कैसे करें, साथ ही साइबर अपराध से कैसे सतर्क रहें जिससे अपराध को रोका जा सके आज प्रशिक्षण में, प्रियंका, मधु, तनिष्का, शीलम, रजनी, मोहनी, अंशिका, निशा सहित 51 बालिकावों ने रूचि पूर्वक प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया
*जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रक्क्षन्दा सिंह ने बताया की यह प्रशिक्षण जिले के 875 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में 116 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों द्वारा दिया जाना है, प्रशिक्षण से बालिकावो पर हो रहें अपराध पर अंकुश लगेगा,और बालिकावो के अंदर डर की भावना खत्म होगी,प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी ,*

उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक बेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया की यह प्रशिक्षण बहुत ही अच्छा है अध्यापक एवं बच्चों की उपस्थिति पोर्टल पर लगनी है जिससे 1 घंटा से अधिक समय लग जाता है जिससे प्रशिक्षण में ब्यावधान पहुंच रहा है,ऐप कई बार अपलोड करने के बाद भी काम सही से नहीं कर पा रहा है जिससे अनुदेशक परेशान है, उपस्थिति लगने के बाद स्वतः गायब हो जाती है शिकायत के बाद भी परियोजना कार्यालय से ऐप में सुधार नहीं किया जा रहा है ना ही सार्थक जबाब दिया जा रहा है,जिसपर अनुदेशको में काफ़ी रोष है प्रशिक्षण को ऑफलाइन कराने की मांग की है,

इस अवसर पर -प्रधान प्रतिनिधि अनोद सिंह, उपकेंद्र प्रभारी विजय कुमार सिंह, शाल्वी सिंह, प्रमिला सिंह अवधेश बाजपेयी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *