बलरामपुर । प्रवासी मजदूरों के आगमन एवं कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह द्वारा तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 23 मई 2020 को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुईकला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर का कोविड-19 मरीजों के प्रस्तावित अस्पताल का भ्रमण कर जायजा लिया गया। और साथ ही साफ सफाई व खाना, पानी ,स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारियां दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



