बलरामपुर से अविनाश पांडेय की रिपोर्ट 

बलरामपुर । जनपद की सामजिक गति विधियों और तुलसीपुर की सियासत में पकड़रखने वाले डा. श्यामदीप मिश्र पूर्व प्रत्याषी अध्यक्ष नगर पंचायततुलसीपुर को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के युवा प्रकोष्ठ परषुराम सेना का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है।

डा. श्यामदीप मिश्र के मनोनयन से उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। डा. श्यामदीप में कहा है कि वह राष्ट्र एवं समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। हमारा एक मात्र उद्देश्य राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक उत्थान सामाजिक समरसता के लिए जीवनसमर्पित करना है।

इनके मनोनयन के मौके पर विशाल श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, नारायण उपाध्याय, जीतू मिश्र, प्रमोद तिवारी, मनोज मिश्र, हरिकांत तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये डा. श्यामदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *