बलरामपुर। जिले में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लक्ष्मी सेवा संस्थान द्वारा गोंडा बार्डर पर 24 घंटे खाने की व्यवस्था की जा रही है। हर दिन तकरीबन 1000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को संस्था द्वारा भोजन करवाया जा रहा है। लक्ष्मी शिक्षण एवं सेवा संस्थान के प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने बताया की आज के समय बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए की सहायता के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। हमारी संस्था द्वारा गोंडा बलरामपुर बार्डर बहादुरापुर चेक पोस्ट पर प्रतिदिन 24 घंटे प्रवासी मजदूरों को लगातार भोजन करवाया जा रहा है। हमारा बस यही लक्ष्य है कि कोई भूखा न रहे।
उन्होने बताया कि भोजन के साथ साथ पानी, बिस्कुट व आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी करवाया जाता है। उन्होने कहा कि जब तक प्रवासी मजदूर आते रहेगें तब तक हमारी संस्था द्वारा शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य करती रहेगी।



