वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। शारदा पब्लिक स्कूल में डेढ़ माह बाद कक्षा नर्सरी से आठवीं तक पठन-पाठन शुरू हुआ तो बच्चों का खुशी का ठिकाना नही रहा। सर्वप्रथम विद्यालय की मेन गेट पर बच्चों को सैनिटाइज होने के बाद ही प्रवेश दिया गया तथा बच्चों को मास्क के साथ-साथ दूर-दूर बैठने का भी निर्देश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा ने बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया तथा सभी छात्र- छात्राओं को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी गयी। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी कक्षाओं व फर्नीचर को विधिवत सेनीटाइज कराया गया है तथा बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने सैनिटाइजर व फेस मास्क का ही प्रयोग करेंगे तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर ही कक्षा में बैठेंगे।
पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा इलाके में हुए आत्मघाती हमले में सभी 40 सीआरपीएफ शहीद जवानों को विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। और शहीदों के परिवारों को शक्ति एवं समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले मरने वालों का बस यही एक आखरी निशा होगा, इन्हीं लाइनों के साथ प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर डॉ नितिन कुमार शर्मा ने सभी स्टाफ एवं बच्चों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर सभी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की भारत देश प्रारंभ से ही शहीदों एवं उनके परिवार के साथ हर समय साथ में खड़े रहने के लिए तत्पर रहता है।



