अं
अविनाश पांडेय ( बलरामपुर )
बलरामपुर : बलरामपुर जनपद की लक्ष्मी शिक्षण एवं सेवा संस्थान बलरामपुर के श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव , सोनू शुक्ला व उनके साथी लगातार गोंडा बहादुरापुर बॉर्डर पर बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के खाना, पानी ,बिस्किट की लगातार व्यवस्था दिन रात कर रहे हैं और साथी ही सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजिंग और मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि कृपया अपने घरों में रहे बाहर ना निकले।
अगर कोई मेडिकल एमरजेंसी ना हो तो और इस क्रोना महामारी से लड़ने में पुलिस वा हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम की सहायता करें ।
घर पर रहें सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें टुडे न्यूज़ 24 आप लोगों से यह अपील करता है।



