अविनाश पांडेय (बलरामपुर )
बलरामपुर -हॉटस्पॉट एरिया को किया गया सील जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी कोरोना के 7 नए मामले आये। इन स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात जिला प्रशासन ने बैरी केटिंग करके इन स्थानों को सील कर दिया है हॉटस्पॉट एरिया में लोगों को जाने की मनाही की गई है तथा उनके लिए जरूरी सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी | गैंसड़ी ,पचपेड़वा, बलरामपुर कोतवाली नगर ,के हॉट स्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है और पुलिस बल की भारी मात्रा में टीमें हॉटस्पॉट एरिया में तैनात की गई हैं बलरामपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19 जिसमें से एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है आज क्वॉरेंटाइन किए गए 60 लोगों में से 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 53 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सीएमओ डॉ घनश्याम ने की इसकी पुष्टि।



