अविनाश पांडेय ( बलरामपुर)
बलरामपुर :गोंडा-बलरामपुर बॉर्डर बहादुरपुर चेक पोस्ट पर लक्ष्मी शिक्षण सेवा संस्थान के प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव व सोनू शुक्ला जी के द्वारा अनवरत 24 घंटे प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही है और लक्ष्मी शिक्षण सेवा संस्थान के प्रबंधक का कहना है कि जब तक यह कोरोना के चलते प्रवासी मजदूर आएंगे तब तक यह हमारी भोजन की व्यवस्था लगातार 24 घंटे चलती रहेगी इस अवसर पर मौजूद रहे जिला महामंत्री भा.ज.पा बलरामपुर वरुण सिंह उर्फ मोनू , सोनू शुक्ला, पीयूष कुमार पांडे , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमन बंसल, नगर मंत्री समप्रीत सिंह , व नगर मंडल की पूरी टीम, अंशु मिश्रा,शिवम मिश्रा उपस्थिति रहे।
लक्ष्मी शिक्षण सेवा संस्थान जनपद वासियों से अपील करता है कृपया सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे खुद भी सुरक्षित रहें वह अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें और हमारे शासन व प्रशासन का सहयोग करें बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले घर पर रहे।



