बलरामपुर: बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार में एक महिला को सड़क के किनारे कुछ लोगों द्वारा पीटे जाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया वीडियो में महिला को कुछ लोग पीट रहे हैं और थोड़ी दूर पर खड़े यूपी 112 टीम के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने सब कुछ देखते नजर आ रहे हैं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर थाना रेहरा बाजार में पीड़ित महिला के पति जेठ व उनके अन्य परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पुलिस ने आरोपित छह अभियुक्तों में पीड़ित महिला के पति देवर जेठ और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने 112 के दोनों कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



