महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विकास भवन में भव्य समारोह: मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया ध्वजारोहण और वृक्षारोपण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विकास भवन परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के नेतृत्व में ध्वजारोहण, माल्यार्पण और सेवा और स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विकास भवन परिसर देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंजायमान रहा। सीडीओ समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि “गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के साथ-साथ हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए भी एक उपहार है।”
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, सहायक निबंधक सहकारिता अशोक मौर्या, नाजिर सुधीर कुमार सिंह, और सीडीओ के लिपिक नितिन श्रीवास्तव सहित अन्य कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श हमें न केवल समाज सेवा की प्रेरणा देते हैं, बल्कि हमें एक बेहतर और स्वच्छ भविष्य की दिशा में काम करने की भी प्रेरणा देते हैं।”
विकास भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया।



