बाल गोपाल सेवा समिति ने 25वीं बार स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा
विशेष पूजा-अर्चना में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 10 अक्टूबर। बाल गोपाल सेवा समिति, जो पिछले 25 वर्षों से लगातार पटेल नगर में मां दुर्गा की प्रतिमा विभिन्न सामग्रियों से बनवाकर स्थापित कर रही है, ने इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर भव्य मूर्ति स्थापना की। समिति के संरक्षक विवेक मणि श्रीवास्तव, जो पूर्व में सिविल बार एसोसिएशन गोंडा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने बताया कि यह परंपरा समिति के समर्पित प्रयासों से निरंतर जारी है।
समिति के अध्यक्ष आर्यन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि समिति में लगभग 25 सदस्य हैं, जो नवरात्रि के दौरान मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक की जिम्मेदारी निभाते हैं। साथ ही, ये सदस्य विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
महामंत्री ऋषभ बार-बार ने नवरात्रि के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। आज आयोजित विशेष पूजा और आरती में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह, उत्कर्ष पांडे एडवोकेट, सूर्यांश मणि श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, शंभू, वासुदेव, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, सानू जैसवाल, लक्ष्मी विश्वकर्मा, नित्यानंद, राहुल नाग, कुलदीप बरवार, उज्जवल जायसवाल, मोनू सेन, सूरज श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, अमन सिंह, अंकित नाग, अभी नाग, गुड्डू नाग, शिवम ठाकुर, आनंद नाग, विशाल सोनी, पीयूष शर्मा, सचिन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
समिति का यह धार्मिक आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक है और लोगों में उत्साह और भक्ति का संचार करता है।



