लाइन के मरम्मत के लिए बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
Gonda News :
विद्युत पारेषण खंड के अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन द्वारा 132 किलो वोल्ट विद्युत उपकेन्द्र करनैलगंज पर 33 किलो वोल्ट मेन बसवार – द्वितीय में गेन्ट्री का बीम लगाने एवं बसवार विस्तार सम्बन्धी कार्य 22 मई को समय 7 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाना है। इस अवधि में 33 किलो वोल्ट बालपुर, 33 केवी भभुआ एवं 33 किलो वोल्ट दुबहा बाजार की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सर्वसाधारण सहित सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि उक्त अवधि में धैर्य के साथ सहयोग प्रदान करें।



