गोण्डा, जिला संवाददाता। बिजली विभाग अपने फायदे के लिए पटेल नगर मोहल्ले के एक घर के छज्जे पर लगे लोहे के छल्ले से मोहल्ले भर की बिजली केबिल बांध दी है। जिससे एक तरफ जहां उसका छज्जा दरका जा रहा है। वहीं दूसरी ओर घर के लोहे के सामान पंखे और सीढ़ियों पर करंट उतर रहा है। दहशत में जी रहे परिवार ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर अफसरों से की मगर कोई भी स्थाई हल नहीं निकला है।
आपको बताते चले कि मामला आवास विकास कालोनी से पटेलनगर के सड़क का है। पूर्व मंत्री पण्डित सिंह के आवास के आगे जहां पर आवास विकास खत्म हो रहा है। पीड़ित परिवार का घर वहीं सड़क पर है। परिवार के लोगों का कहना है कि घर में करंट उतरने की शिकायत पर भी विभाग संजीदा नहीं हो रहा है। अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि करंट उतरने के मामले की जांच कराकर दुरुस्त कराएंगे।

मोहल्ले के लोगों को बिजली की सप्लाई करने में विभाग की नजर है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मोहल्ले को आपूर्ति करने में विभाग को फायदा है मगर उन सभी को दहशत है। बताते हैं कि विभाग ढीठ हो चुका है। जानबूझकर ऐसा कर रहा है।
एक पोल से ही हल किया जा सकता है समस्या : पीड़ित परिवार की समस्या को खत्म करने के लिए विभाग को महज एक पोल गड़वाना है जिसके सहारे बिजली की आपूर्ति की जा सके। लेकिन विभाग इतना भी करने से कतरा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *