खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने मारा पानी पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा
पानी पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पर जड़ा ताला
तीन नमूने भरकर जांच के लिए भेजा
पानी के गुणवत्ता में संदेह पर की गई कार्रवाई
अलग अलग ब्रांड के नाम से पैक किया जा रहा था पानी
मशीन और पानी को अफसरों ने किया सीज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से लाइसेंस लिए बिना संचालित पानी की फैक्ट्री पर बुधवार को विभाग के अफसरों ने छापेमारी की। फैक्ट्री मे पानी को पैक करने का कार्य चल रहा था। खाद्य सुरक्षा के मानकों को पूरा किए बिना चल रही फैक्ट्री पर ताला जड़ दिया गया है।
गणेश नगर कटहा घाट रोड गोण्डा स्थित पेयजल पैकेजिंग प्लांट मेसर्स स्वामीनाथन मिनरल प्राइवेट लिमिटेड का सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गोण्डा के नेतृत्व एवं निर्देशन में छापेमारी हुई।
खाद्य जाँच टीम द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पैक्ड पानी की गुणवत्ता के संदेह होने पर अलग-अलग ब्राण्ड नाम के पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर के 3 नमूने प्रयोगशाला से जॉच के लिए भरा गया। प्रतिष्ठान द्वारा बिना लाइसेंस के पानी की पैकेजिंग एवं विक्रय करने के कारण खाद्य कारोबार को बन्द कराते हुए पैकेजिंग मशीन सहित मौके पर मौजूद अनुमानित 82800 रुपये मूल्य के 4540 लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर सीज कर दिया गया है।
खाद्य जाँच टीम का नेतृत्व आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 अजीत कुमार मिश्र ने किया जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगुलकिशोर मौजूद रहे।



